Tuesday 25 June 2013

ज़िंदा लेते लूट, लाश ने जान बचाई -




खानापूरी हो चुकी, गई रसद की खेप । 
खेप गए नेता सकल, बेशर्मी भी झेंप । 

बेशर्मी भी झेंप, उचक्कों की बन आई । 
ज़िंदा लेते लूट, लाश ने जान बचाई । 

भूखे-प्यासे मौत, उठा दुनिया से दाना ।
रहे दुबारा न्यौत, बने फिर मुर्दाखाना ॥



नंदी को देता बचा, शिव-तांडव विकराल । 
भक्ति-भृत्य खाए गए, महाकाल के गाल । 
 

महाकाल के गाल, महाजन गाल बजाते । 

राजनीति का खेल, आपदा रहे भुनाते । 
 

आहत राहत बीच, चाल चल जाते गन्दी । 

हे शिव कैसा नृत्य, बचे क्यूँ नेता नंदी ॥


तप्त-तलैया तल तरल, तक सुर ताल मलाल ।

ताल-मेल बिन तमतमा, ताल ठोकता ताल ।


ताल ठोकता ताल, तनिक पड़-ताल कराया ।

अश्रु तली तक सूख, जेठ को दोषी पाया ।


कर घन-घोर गुहार, पार करवाती नैया ।

तनमन जाय अघाय, काम रत तप्त-तलैया ।
तक=देखकर

 



13 comments:

  1. अत्युत्तम!
    सभी कुण्डलिया बहुत बढ़िया है।

    ReplyDelete
  2. छप्पय छंद और अलंकारों का कौशल सराहनीय है !

    ReplyDelete
  3. सॉरी ,
    आपके अनुप्रास के प्रभाव में कुंडलिया की जगह छप्पय लिख गई!

    ReplyDelete
  4. सभी कुण्डलियाँ प्रभावी .... त्रासदी को हूबहू बयाँ करती ...

    ReplyDelete
  5. आपकी यह रचना कल गुरुवार (27-06-2013) को ब्लॉग प्रसारण पर लिंक की गई है कृपया पधारें.

    ReplyDelete
  6. काश की राजनीति करने वाले आम मददगार इंसान की तरह केदारनाथ जाकर कुछ खुद मदद समझ पाते की आम जन का दुःख दर्द क्या होता है ....
    सार्थक मर्मस्पर्शी प्रस्तुति

    ReplyDelete
  7. सर, बहुत ही सामयिक व मर्मस्पर्शी कुण्डलियाँ लिखीं है आपने ..

    ReplyDelete
  8. उत्कृष्ट संजीदा और सामयिक कुण्डलियाँ .बहुत बहुत बधाई...

    ReplyDelete
  9. वाह क्या सटीक बातें कही हैं आपने, मज़ा आगया पढ़कर।
    बेहद प्रभाव शाली रचना...आभार

    ReplyDelete
  10. क्या कहने हैं अभिव्यक्ति के बिम्ब के .अर्थ और भाव के सब कुछ के सार के .

    ReplyDelete